कोई कितना ही बड़ा लाट साहब हो, सबके लिए पार्टी अनुशासन जरूरी- सोलंकी के बयान पर डोटासरावार: सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने वाले चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया पलटवार, मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि- ‘मैंने अभी नहीं सुना है उनका बयान, लेकिन मैं एक बात करना चाहता हूं साफ, जो भी कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर जीत कर आया है, वो कितना भी बड़ा जनप्रतिनिधि और कितना भी बड़ा लाट साहब हो, सबके लिए पार्टी का अनुशासन बनाए रखना है जरूरी, जो अनुशासन बनाकर नहीं रखता है तो यह मानकर चलना कि वो पार्टी के साथ नहीं कर रहा है अच्छा, पार्टी उस बात को नोट करती है समय आने पर पार्टी के लिए जो अच्छा काम करता उसको इनाम मिलेगा और जो पार्टी का नुकसान करेगा उसको मिलेगी सजा, ऐसा हमेशा से होता आया है और आगे भी होता रहेगा,’ मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान वेद प्रकाश सोलंकी ने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हुए कहा था कि मैं नहीं हूं किसी पार्टी के साथ, मैं तो हूँ सचिन पायलट के साथ, 36 कौम के नेता हैं पायलट