सचिन पायलट पहुंचे जोधपुर, बालोतरा जाकर विधायक हेमाराम के भाई के निधन पर जताएंगे शोक: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट का मारवाड़ दौरा, दिल्ली से जोधपुर पहुंचे सचिन पायलट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के निवास बाड़मेर के बालोतरा में जानियानी जी की ढाणी जाएंगे पायलट, हेमाराम के छोटे भाई जैसाराम के निधन पर उनके परिवार को बंधाएंगे ढांढस, उसके बाद पायलट ब्रह्मधाम आसोतरा में करेंगे धार्मिक यात्रा, राजपुरोहित ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात का कार्यक्रम, पायलट का आज जोधपुर में ही रुकने का है कार्यक्रम, शाम को जोधपुर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, करीब एक साल बाद बाड़मेर जा रहे हैं पायलट, कांग्रेस के ‘सियासी संकट’ के बाद विधायक की हैसियत से बाड़मेर दौरे पर, संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों में से कौन कौन वहां रहता है मौजूद इस पर रहेगी सभी की नजरें, जब सचिन पायलट थे पीसीसी चीफ तो विधायक और मंत्री उनके साथ खड़े आते थे नजर

सचिन पायलट पहुंचे जोधपुर, बालोतरा जाकर विधायक हेमाराम के भाई के निधन पर जताएंगे शोक(FILE PHOTO)
सचिन पायलट पहुंचे जोधपुर, बालोतरा जाकर विधायक हेमाराम के भाई के निधन पर जताएंगे शोक(FILE PHOTO)
Google search engine