अफगानिस्तान मसले पर मोदी सरकार गंभीर, केन्द्र ने 26 अगस्त को बुलाई सर्वदलीय बैठक: अफगानिस्तान पर ताबिलान के कब्जे के मसले पर केन्द्र सरकार की पूरी नजर, अब केन्द्र सरकार ने 26 अगस्त को 11 बजे बुलाई बैठक, अफगानिस्तान मसले पर ताजा हालात पर होगी चर्चा, केन्द्र सरकार की ओर से दी जाएगी जानकारी, अब तक उठाए गए कदमों की दी जाएगी जानकारी, आगे की रणनीति पर होगा मंथन, विदेश मंत्री एस जयशंकर राजनीतिक दलों को देंगे पूरी जानकारी, साथ ही भारत के लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने की देंगे पूरी रिपोर्ट, विपक्ष सरकार पर उठा सकता है कई सवाल, सियासी गलियारों में इस बात की है चर्चा, कई मुद्दों पर केन्द्र सरकार ने साध रखी है चुप्पी, तालिबान से वार्ता को लेकर कई दलों ने उठाए हैं सवाल, अब इस बैठक पर रहेगी सभी की नजरें

अफगानिस्तान मसले पर मोदी सरकार गंभीर(FILE PHOTO)
अफगानिस्तान मसले पर मोदी सरकार गंभीर(FILE PHOTO)

 

Google search engine