दिल्ली ‘दरबार’ पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, भूपेश बघेल-टीएस सिंह देव करेंगे राहुल से मुलाकात: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा पहुंचा दिल्ली, जानकार सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, सीएम नहीं बनाए जाने से टीएस सिंह देव बेहद नाराज, कल भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव आएंगे दिल्ली, राहुल गांधी से मिलेंगे बघेल और टीएस सिंह देव, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनियां की मौजूदगी में राहुल से करेंगे मुलाकात, ढाई साल का फॉर्मूला लागू नहीं होने से नाराज हैं सिंह, हालही में हुआ था छत्तीसगढ़ में विवाद, सरगुजा में राजीव भवन का एक दिन में दो बार काटा गया फीता, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पहले काटा, इसके बाद मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने काटा, इस पर भड़के टीएस सिंह देव ने कहा- ‘अजीत जोगी के कार्यकाल में होता था ऐसा, इन हरकतों की वजह से ही कांग्रेस 15 साल दूर रही थी सत्ता से’, इसके बाद से छत्तीसगढ़ की राजनीति में था उबाल, अब राहुल गांधी ने दोनों दिग्गजों को बुलाया दिल्ली
RELATED ARTICLES