Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़...जब अशोक चांदना ने 'अर्जुन' बन साधा निशाना, सियासी गलियारों में उनके...

…जब अशोक चांदना ने ‘अर्जुन’ बन साधा निशाना, सियासी गलियारों में उनके निशाने की चर्चाएं जोरों पर : अशोक गहलोत सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना का वीडियो वायरल, चांदना ने ‘अर्जुन’ बन साधा निशाना, मंत्री चांदना के ‘द्रोणाचार्य’ बने अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी रजत चौहान, आज सुबह SMS स्टेडियम पहुंचे थे खेल मंत्री अशोक चांदना, तीरंदाजी कोर्ट में खिलाड़ियों के पास पहुंचे चांदना, रजत चौहान से बातचीत के दौरान खुद को रोक नहीं पाए चांदना, तीर कमान थाम चांदना ने साध दिया निशाना, रजत चौहान ने सिखाए तीरंदाजी के गुर, खेल मंत्री अशोक चांदना हैं एक जाने माने पोलो स्पेयर, अपनी टीम कैवेलरी के लिए उमदा खिलाड़ी हैं चांदना, क्रिकेट में भी ऑलराउंडर की भूमिका में उतरते हैं चांदना, अब तीरंदाजी में आजमाया हाथ, हालांकि सियासी गलियारों में भी इस वीडियो को लेकर है काफी चर्चा, खेल मंत्री के तौर पर चांदना के कामकाज की सीएम गहलोत कई बार कर चुके हैं तारिफ, वहीं मंत्रिमंडल पुनर्गठन में चांदना का प्रमोशन होने की भी है चर्चा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
सचिन पायलट पहुंचे जोधपुर, बालोतरा जाकर विधायक हेमाराम के भाई के निधन पर जताएंगे शोक: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट का मारवाड़ दौरा, दिल्ली से जोधपुर पहुंचे सचिन पायलट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के निवास बाड़मेर के बालोतरा में जानियानी जी की ढाणी जाएंगे पायलट, हेमाराम के छोटे भाई जैसाराम के निधन पर उनके परिवार को बंधाएंगे ढांढस, उसके बाद पायलट ब्रह्मधाम आसोतरा में करेंगे धार्मिक यात्रा, राजपुरोहित ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात का कार्यक्रम, पायलट का आज जोधपुर में ही रुकने का है कार्यक्रम, शाम को जोधपुर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, करीब एक साल बाद बाड़मेर जा रहे हैं पायलट, कांग्रेस के ‘सियासी संकट’ के बाद विधायक की हैसियत से बाड़मेर दौरे पर, संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों में से कौन कौन वहां रहता है मौजूद इस पर रहेगी सभी की नजरें, जब सचिन पायलट थे पीसीसी चीफ तो विधायक और मंत्री उनके साथ खड़े आते थे नजर
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img