सचिन पायलट छोड़ गए कई सवाल!, गतिरोध के सवाल पर अनसुना करने का किया इशारा: राजस्थान कांग्रेस की अंतर्कलह के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे महिला कांग्रेस के प्रदर्शन में, पायलट ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन के दौरे के लेकर कहा- अजय माकन जी है हमारे प्रभारी, वो बड़े आदमी हैं हमें उनकी बात सुननी चाहिए, अजय माकन से मुलाकात के सवाल पर पायलट ने कहा- मुलाकातें तो होती रही है और हुई भी है और भी होगी’, इस दौरान जब पायलट से पूछा गया कि गतिरोध कब खत्म होगा, तो पायलट इस सवाल को अनसुना करने का इशारा कर चले गए, जानकार सूत्रों की माने तो पायलट के इस इशारे में कई जवाब थे, जल्द ही निपट सकता है राजस्थान का मसला, शायद आलाकमान का संदेश मिल चुका है पायलट को, अब आने वाला समय ही इस सवाल का देगा जवाब
RELATED ARTICLES