Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सचिन पायलट छोड़ गए कई सवाल!, गतिरोध के सवाल पर अनसुना करने...

सचिन पायलट छोड़ गए कई सवाल!, गतिरोध के सवाल पर अनसुना करने का किया इशारा: राजस्थान कांग्रेस की अंतर्कलह के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे महिला कांग्रेस के प्रदर्शन में, पायलट ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन के दौरे के लेकर कहा- अजय माकन जी है हमारे प्रभारी, वो बड़े आदमी हैं हमें उनकी बात सुननी चाहिए, अजय माकन से मुलाकात के सवाल पर पायलट ने कहा- मुलाकातें तो होती रही है और हुई भी है और भी होगी’, इस दौरान जब पायलट से पूछा गया कि गतिरोध कब खत्म होगा, तो पायलट इस सवाल को अनसुना करने का इशारा कर चले गए, जानकार सूत्रों की माने तो पायलट के इस इशारे में कई जवाब थे, जल्द ही निपट सकता है राजस्थान का मसला, शायद आलाकमान का संदेश मिल चुका है पायलट को, अब आने वाला समय ही इस सवाल का देगा जवाब

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
राहुल कस्वां के साथ हो गया खेला! किसने किया दिल्ली से फोन!: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार और राजस्थान, मरुप्रदेश से चूरू सांसद राहुल कस्वां का नाम था सबसे आगे, मंत्रिमंडल विस्तार की लिस्ट में नहीं दिखा कस्वां का नाम, अब सोशल मीडिया पर राहुल कस्वां के चर्चे, खुद राहुल ने बताया था कि दिल्ली से आया है फोन, अब जब दिल्ली से आई लिस्ट तो राहुल कस्वां के टूटे सारे सपने, निराश कस्वां को लेकर एक ट्वीट हो रहा वायरल, जिसमें लिखा है- ‘मुझे आया था फ़ोन, और मैं आ गया दिल्ली, लेकिन जहां से आया था फ़ोन, अब वहां कोई नहीं उठा रहा मेरा फोन, पता नहीं किसने मेरे साथ कर दिया खेला’, मोदी मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की लिस्ट में राजस्थान से रहा एक नाम, भूपेन्द्र यादव को दिलाई गई है शपथ
Next article
फोन टेपिंग मामले में गज्जू बन्ना पर कसता शिकंजा, महेश जोशी का तंज- आगे बढ़कर देना चाहिए वॉइस सैंपल: फोन टेपिंग मामले में बड़ा अपडेट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को देना पड़ेगा जांच एजेंसी को वॉइस सेंपल, गजेंद्र सिंह शेखावत को वॉइस सेम्पल के लिए तलब करने के आदेश हुए जारी, शेखावत को तलब किए जाने पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी का बयान- ‘अदालत के फैसले का स्वागत, उम्मीद है कि अब गजेंद्र सिंह शेखावत देंगे वॉइस सेम्पल और कई दिनों से लंबित प्रकरण में होगा दूध का दूध और पानी का पानी, अब गजेंद्र सिंह जी को इस मामले में उच्च अदालत में भी नहीं करनी चाहिए अपील, बल्कि अदालत के आदेश के मुताबिक आगे बढ़कर देना जांच एजेंसी को देना चाहिए वॉइस सेम्पल’, फोन टेपिंग मामले में हो चुकी है जमकर छींटाकशी, कांग्रेस और बीजेपी में हो चुका है पोस्टर वार, महेश जोशी पहले भी शेखावत को बता चुके हैं भगौड़ा और बीजेपी की ओर से एक प्रदर्शन के दौरान लहराया गया था बैनर, बीजेपी के इस बैनर में शेखावत को बताया गया था हाथी और पोस्टर में दिखाए गए थे कुछ कुत्ते भी, अब जब अदालत ने ही वॉइस सैंपल देने का दे दिया है आदेश, अब शेखावत के अगले कदम पर रहेगी सभी की निगाहें
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img