फोन टेपिंग मामले में गज्जू बन्ना पर कसता शिकंजा, महेश जोशी का तंज- आगे बढ़कर देना चाहिए वॉइस सैंपल: फोन टेपिंग मामले में बड़ा अपडेट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को देना पड़ेगा जांच एजेंसी को वॉइस सेंपल, गजेंद्र सिंह शेखावत को वॉइस सेम्पल के लिए तलब करने के आदेश हुए जारी, शेखावत को तलब किए जाने पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी का बयान- ‘अदालत के फैसले का स्वागत, उम्मीद है कि अब गजेंद्र सिंह शेखावत देंगे वॉइस सेम्पल और कई दिनों से लंबित प्रकरण में होगा दूध का दूध और पानी का पानी, अब गजेंद्र सिंह जी को इस मामले में उच्च अदालत में भी नहीं करनी चाहिए अपील, बल्कि अदालत के आदेश के मुताबिक आगे बढ़कर देना जांच एजेंसी को देना चाहिए वॉइस सेम्पल’, फोन टेपिंग मामले में हो चुकी है जमकर छींटाकशी, कांग्रेस और बीजेपी में हो चुका है पोस्टर वार, महेश जोशी पहले भी शेखावत को बता चुके हैं भगौड़ा और बीजेपी की ओर से एक प्रदर्शन के दौरान लहराया गया था बैनर, बीजेपी के इस बैनर में शेखावत को बताया गया था हाथी और पोस्टर में दिखाए गए थे कुछ कुत्ते भी, अब जब अदालत ने ही वॉइस सैंपल देने का दे दिया है आदेश, अब शेखावत के अगले कदम पर रहेगी सभी की निगाहें
RELATED ARTICLES