अब रोहिताश्व शर्मा का ऑडियो वायरल- ‘ये मूर्ख क्या राज चलाएंगे, 3 महीने बाद वसुंधरा विल टेक ओवर’

अनुशासन समिति का नोटिस झेल रहे रोहिताश्व कुमार का ऑडियो वायरल, प्रदेश नेतृत्व पर कर दी कई टिप्पणियां, हालांकि शर्मा ऑडियो से झाड़ चुके पल्ला, लेकिन जानकारों की मानें तो बीजेपी में चल रहा प्रॉक्सी वॉर, BJP में पहले प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष से इस्तीफा देने का 22 साल पुराना लेटर हुआ वायरल, उसके बाद पूर्व CM वसुंधरा राजे का ऑडियो हुआ वायरल

राजस्थान भाजपा में छिड़ा 'छद्म युद्ध'!
राजस्थान भाजपा में छिड़ा 'छद्म युद्ध'!

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान भाजपा में चल रही जगजाहिर खींचतान के बीच नेताओं के ऑडियो वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक ऑडियो वायरल होने के बाद अब पूर्व मंत्री और मैडम के कट्टर समर्थक नेता रोहिताश्व शर्मा के दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं. एक वायरल ऑडियो में रोहिताश्व शर्मा अलवर के एक BJP नेता को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, ‘वसुंधरा राजे ही नेता बनेंगी, ये मूर्ख क्या राज चलाएंगें‘. दूसरे वायरल ऑडियो में रोहिताश शर्मा कह रहे हैं- ‘100% तीन महीने बाद वसुंधरा विल टेक ओवर, कोई रोक नहीं सकता‘. हालांकि खुद रोहिताश्व शर्मा ने कथित वायरल ऑडियो में खुद की आवाज होने से साफ इनकार किया है और इस पर टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया है.

आपको बता दें, पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी को लेकर पिछले दिनों नोटिस देकर 15 दिन में जवाब देने को कहा था. वहीं रोहिताश्व शर्मा की ओर से नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है. आगामी 9 जुलाई तक रोहिताश्व को इसका जवाब देना है और इससे पहले यह ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो रोहिताश्व शर्मा का अलवर के एक BJP कार्यकर्ता से बातचीत का बताया जा रहा है, यह कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. शर्मा ने नाम लिए बिना सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे विरोधी नेताओं पर जमकर निशाने पर लिया है.

यह भी पढ़े: ‘मानसून’ सा है माकन का दौरा, धुंआधार विवादों की तपिश के बीच राहत के छींटों की उम्मीद

‘जिलाध्यक्ष मोटरसाइकिल तक छुड़ाने की हैसियत नहीं रखते’
वायरल ऑडियो में रोहिताश्व शर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं- ‘यह जिलाध्यक्ष मोटरसाइकिल भी छुड़ा सकते हैं क्या?. क्या संगठन हुआ, जिसमें मजबूत लोगों को नहीं रखेंगे. यह क्या बात हुई, लीडर को मारकर जिंदा रह सकता है क्या? आप लीडर को मार रहे हो. वसुंधरा को हटाकर ये चुनाव कर सकते हैं क्या? कभी नहीं कर सकते’.

रोहिताश्व शर्मा ने कहा- ‘वायरल ऑडियो मेरा नहीं’
रोहिताश्व शर्मा ने इस वायरल ऑडियो से पल्ला झाड़ लिया है. शर्मा ने कहा, वायरल ऑडियो मेरा नहीं है. अभी चुनाव बहुत दूर हैं, तीन महीने में कोई चुनाव थोड़े ही हैं जो मैं वसुंधरा राजे के टेक ओवर की बात कहूंगा. किसी ने शरारतपूर्वक तरीके से इसे मुझसे जोड़कर वायरल किया है, मैंने इस तरह की कोई बात नहीं कही.

यह भी पढ़े: गहलोत-माकन के बीच कैबिनेट विस्तार, नियुक्तियों और सियासी सुलह को लेकर देर तक चली लंबी मंत्रणा

कथित वायरल ऑडियो में रोहिताश्व शर्मा की BJP कार्यकर्ता से बातचीत
रोहिताश्व शर्मा– ‘तू देश का सबसे बड़ा नेता है मान लिया, फोन का रिप्लाई नहीं किया. ऐसा क्या कह दिया मैंने.

BJP कार्यकर्ता- ‘मैं कोई काम में लग गया साहब…’

रोहिताश्व– ‘तू माटियों के दम पर MLA बन जाएगा क्या? तेरे हर काम में मैंने साथ दिया है. माटियों के दम पर कहता है कि हम ही नेता हैं सारे देश के. तुम ऐसे ही थोड़े ही MLA बन जाओगे. यह जिलाध्यक्ष मोटरसाइकिल भी छुड़ा सकते हैं क्या? ऐसा क्या संगठन हुआ, जिसमें मजबूत लोगों को नहीं रखेंगे. यह क्या बात हुई लीडर को मारकर जिंदा रह सकता है क्या? आप लीडर को मार रहे हों वसुंधरा को हटाकर ये चुनाव कर सकते हैं क्या? कभी नहीं कर सकते. हंड्रेड परसेंट तीन महीने बाद वसुंधरा विल टेक ओवर, कोई रोक नहीं सकता’

कार्यकर्ता- ‘हम तो शुरू से ही BJP के ही हैं, हम तो खानदानी पार्टी के हैं’

रोहिताश्व- ‘अरे पार्टी BJP तो हम BJP से बाहर हैं क्या? हम भी BJP के खिलाफ थोड़े ही हैं. हमने तो नेताओं के खिलाफ स्टेटमेंट दिया है’,

कार्यकर्ता– ‘प्रदेश में तो सतीश पूनियाजी प्रदेश अध्यक्ष हैं तो मैं तो उन्हीं की टीम का आदमी हूं’

रोहिताश्व– ‘आ गया न तेरी औकात पर. आप तो सतीश पूनियां जिंदाबाद बोलो, पहले हमारे लिए जय बोलता था, अब वहां बोलना शुरू हो गया, तेरा क्या है’?

कार्यकर्ता– ‘आपका व्यक्तिगत काम हो कोई हो तो बताइए, आप अगर यहां आओगे तो बैठने को तैयार हूं, आपके अलावा किसी को स्वीकार करूंगा नहीं, वसुंधरा जन रसोई चालू करो, लीडर वसुंधरा ही बनेंगी, ये बेवकूफ चलाएंगे क्या राज!’

रोहिताश्व शर्मा- ‘एक एक दिन पकड़ लो, अस्पताल को पकड़ लो और गरीबों को खाना खिला दो’

कार्यकर्ता- ‘किस नाम से’

रोहिताश्व– ‘वसुंधरा जन रसोई, तू अखबार नहीं पढ़ता क्या पूरे अलवर में हमने वसुंधरा जन रसोई के नाम से चला रखा है’

कार्यकर्ता– ‘मेरे तो तीये की बैठक ही नहीं निपटती’

रोहिताश्व– ‘कौन सी तीये की बैठक?’

कार्यकर्ता– ‘सारे दिन ही रहता हूं विधानसभा में’

रोहिताश्व– ‘विधानसभा क्षेत्र में तीये की बैठकों में रहता है वे ठीक है, वसुंधरा जन रसोई चालू करो, लीडर वसुंधरा ही बनेगी,ये (…..गाली देते हुए) चलाएंगे क्या राज’

Leave a Reply