राहुल कस्वां के साथ हो गया खेला! किसने किया दिल्ली से फोन!: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार और राजस्थान, मरुप्रदेश से चूरू सांसद राहुल कस्वां का नाम था सबसे आगे, मंत्रिमंडल विस्तार की लिस्ट में नहीं दिखा कस्वां का नाम, अब सोशल मीडिया पर राहुल कस्वां के चर्चे, खुद राहुल ने बताया था कि दिल्ली से आया है फोन, अब जब दिल्ली से आई लिस्ट तो राहुल कस्वां के टूटे सारे सपने, निराश कस्वां को लेकर एक ट्वीट हो रहा वायरल, जिसमें लिखा है- ‘मुझे आया था फ़ोन, और मैं आ गया दिल्ली, लेकिन जहां से आया था फ़ोन, अब वहां कोई नहीं उठा रहा मेरा फोन, पता नहीं किसने मेरे साथ कर दिया खेला’, मोदी मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की लिस्ट में राजस्थान से रहा एक नाम, भूपेन्द्र यादव को दिलाई गई है शपथ
RELATED ARTICLES