कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस का तंज, ‘परफॉर्मेंस पैमाना तो PM को भी हट जाना चाहिए’: मोदी कैबिनेट विस्तार और फेरबदल पर कांग्रेस का निशाना, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर कसा तंज, सुरजेवाला का बयान- ‘अगर परफॉर्मेंस पैमाना है तो हट जाना चाहिए प्रधानमंत्री को, क्योंकि उन्होंने देश की शांति और चैन को डाला कूड़े में, कैबिनेट विस्तार है सिर्फ ‘डिफेक्टर एडजस्टमेंट एक्सरसाइज’, सुरजेवाला ने कहा- ‘अगर परफॉर्मेंस ही है पैमाना तो सबसे पहले रक्षा मंत्री को हट जाना चाहिए, क्योंकि उनके रहते चीन ने हमारी जमीन पर कर लिया है कब्जा, गृहमंत्री अमित शाह की भी होनी चाहिए विदाई, क्योंकि उनके रहते मॉब लिंचिंग और कस्टोडियल डेथ जैसे मामले हो गए हैं आम, नक्सलवाद हो गया है बेकाबू, धर्मेंद्र प्रधान को हट जाना चाहिए जो तेल की कीमतों को काबू करने में रहे हैं नाकाम, अर्थव्यवस्था के मिसमैनेजमेंट के लिए वित्त मंत्री सीतारमण को हटाना चाहिए’,
RELATED ARTICLES