नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर फिर साधा निशाना, आज जयपुर में युवा हुंकार महारैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट करते हैं युवाओं को लेकर काफी ट्वीट, कल-परसों देखा था मैंने उनका भाषण, जिसमें वह कह रहे थे नई-नई पार्टियां आ जाती हैं, डेढ़-दो बीघा जमीन बेचकर लोग स्कॉर्पियो खरीद लेते हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि उन्हें क्या तकलीफ है,क्या आप स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में नहीं बैठोगे, बेनीवाल ने आगे कहा- अगर आपके पिताजी मेहनत नहीं करते तो इस प्रदेश में आप जैसे काफी लोग घूम रहे हैं, कौन पूछता आपको और वैसे भी अभी कौन पूछ रहा है