राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की युवा हुंकार महारैली ट्विटर पर कर रही टॉप ट्रेंड, आज राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हो रही है महारैली आयोजित, छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर युवाओं की महारैली का हो रहा है आयोजन, प्रदेशभर से आये युवा महारैली में है मौजूद, महारैली हैशटैग के साथ ट्विटर पर कर रही है टॉप ट्रेंड, हैशटैग #छात्र_अधिकार_युवा_हुँकार हो रहा है ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड