किरोड़ी बैंसला को याद कर भावुक हुए पायलट, कहा- हर पल मुझे मिला उनका आशीर्वाद, बताया अपूरणीय क्षति: गुर्जर आंदोलन के पुरोधा और समाज के दिग्गज नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन से शोक की लहर, प्रदेश के सियासी और सामाजिक गलियारों में छाई शोक की लहर, वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जताया गहरा दुख, यहां तक कि किरोड़ी बैंसला को याद कर भावुक हुए सचिन पायलट, दुखद खबर सुनते ही बैंसला के आवास पहुंचे पायलट और दी श्रद्धांजलि, कहा- बैंसला जी का जाना प्रदेश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति, मैं अपनी ओर से उनके परिजनों के प्रति संवेदना करता हूं प्रकट, परमपिता परमेश्वर अपने चरणों में दे उन्हें जगह, कर्नल साहब से बहुत पुराना संपर्क रहा, कई बार सामजिक मुद्दों को लेकर भी उनके साथ काम करने का मिला मुझे मौका, उनका हमेशा मेरे प्रति स्नेह रहा, उनका हर पल मिला मुझे आशीर्वाद, अभी हाल ही में जब उनसे मेरी अस्पताल में हुई थी मुलाकात तो भावुक हो गए थे कर्नल साहब

img 20220331 wa0179
img 20220331 wa0179
Google search engine