जो शराब पीता हैं वो नही हैं भारतीय, वो हैं महापापी, काबिल तो है ही नहीं- विधानसभा में बोले नीतीश: बिहार में शराबबंदी को लेकर गरमाई सियासत, सरकार ने शराबबंदी कानून में एक बार फिर किया है संशोधन, वहीं शराब पीने वालों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिया बड़ा बयान, नीतीश कुमार ने कहा- ‘जो लोग शराब पीते हैं वह नहीं हैं हिन्दुस्तानी, राष्ट्रपिता बापू की भावना को भी अगर कोई नहीं मानता है, तो हम मानते ही नहीं हैं कि वो हिन्दुस्तानी है, शराब पीने वाला काबिल तो है ही नहीं, वो महाअयोग्य है, महापापी है, जो राष्ट्रपिता बापू की बात को भी नहीं सुनता है, समझता है तो उसका क्या मतलब, दारू का कितना बुरा असर है ये लोगों को बताया जाना चाहिए,’ वहीं शराबबंदी के फायदे बताते हुए सीएम नीतीश ने कहा- ‘महिलाओं से पूछें, आज उनके घर में अच्छा भोजन बन रहा है, शराब पीने में लोग पैसा बर्बाद करते थे, अगर वे शराब पीने में पैसा बर्बाद नहीं करेंगे तभी अच्छे काम होंगे’
RELATED ARTICLES