‘सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री’ – सतीश पूनियां का बड़ा बयान: राजस्थान में सियासी गहमागहमी के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां का बयान बना चर्चा का विषय, पूनियां ने कहा- ‘यदि राजस्थान में बनती हैं परिस्थितियां तो सचिन पायलट भी बन सकते हैं मुख्यमंत्री,’ पायलट को राष्ट्रीय नेता बताते हुए बोले पूनियां- कांग्रेस को भाजपा पर आरोप लगाने के बजाए सम्भालना चाहिए अपना घर, सचिन पायलट पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री थे, वह पिछले छह वर्ष से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी थे, उन्होंने कोई लक्ष्य रखकर ही उठाया है इतना बड़ा कदम, हालांकि अभी मामला है अदालत में, अभी इस बारे में कुछ भी कहना होगी जल्दबाजी, पहले उन्हें तय करना है कि उन्हें क्या कदम उठना है, उसके बाद ही हम अपना निर्णय करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट है कि गहलोत सरकार आ गई है गिरने की स्थिति में

Punia In Sachin Pilot Jpg 710x400xt
Punia In Sachin Pilot Jpg 710x400xt
Google search engine