पायलट ने मुरारी मीणा और रूपाराम की पूछी कुशलक्षेम तो कांग्रेस नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में की शिरकत: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट लौटे जयपुर, कल राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया में लेंगे भाग, उससे पहले आज गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा के निजी आवास पहुंचे सचिन पायलट, खराब स्वास्थ्य के चलते इन दिनों अपने आवास पर ही आराम कर रहे हैं मंत्री मुरारी मीणा, यही वजह है कि उदयपुर में हुई कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी में भी नहीं गए थे मुरारी मीणा, वहीं जैसलमेर विधायक रूपाराम के भी हाल जानने पहुंचे पायलट, रूपाराम की भी कई दिनों से तबियत चल रही है नासाज, बीते रोज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मंत्री मुरारी मीणा और विधायक रूपाराम से मुलाकात कर जाने थे हाल, इस दौरान राज्यसभा प्रत्याशी प्रमोद तिवारी भी रहे थे सीएम गहलोत के साथ, इसके अलावा सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता सुनील बंसल के पारिवारिक कार्यक्रम में भी की शिरकत, कल राज्यसभा चुनाव में मतदान के बाद पायलट का करौली जाने का है कार्यक्रम, शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत