दुष्कर्म मामले में फंसे मंत्रिपुत्र रोहित जोशी को बड़ी राहत, 30 हजारी कोर्ट ने मंजूर की अग्रिम जमानत: गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री और विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के लिए आई राहत की खबर, शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली रोहित को, जयपुर की युवती के बयानों और दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद सूबे की सियासत में एक बारगी आ गया था उबाल, लोगों ने मंत्री महेश जोशी से इस्तीफा देने तक की कर दी थी मांग, यही नहीं दिल्ली पुलिस ने जोशी की गिरफ्तारी के लिए जयपुर स्थित आवासों और उत्तराखंड में कई ठिकानों पर दी थी दबिश भी, लेकिन पुलिस के कहीं हाथ नहीं आया था रोहित, वहीं मुकदमा दर्ज कराने के बाद रोहित जोशी ने पुलिस और कोर्ट में इस बात के सबूत किए थे पेश, कि उनके बीच जो कुछ भी हुआ वो हुआ था आपसी सहमति से, अब युवती ने ब्लैकमेल करने के लिए उसके खिलाफ दर्ज कराया है झूठा मुकदमा, तमाम दलीलों के बाद कोर्ट ने रोहित जोशी की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए आज उन्हें दे दी है अग्रिम जमानत