ठाकरे का चैलेंज मुझे मंजूर- जाऊंगी कश्मीर, लेकिन महाराष्ट्र में क्यों नहीं पढ़ी जा सकती हनुमान चालीसा- राणा: हनुमान चालीसा को लेकर एक बार फिर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने किया पलटवार, कहा- ‘कश्मीर है भारत का अंग और अगर सीएम उद्धव ये समझते हैं कि वहां हनुमान चालीसा का पाठ करना है मुश्किल, तो मैं जरूर जाऊंगी कश्मीर और करूंगी पाठ, उद्धव कहते हैं कि मंदिर में जाना जरूरी नहीं है… हनुमान चालीसा पढ़ना जरूरी नहीं है… तो आप कैसे कहते हैं कि आप हिंदुत्व को दर्शाते हैं, सीएम ने कल औरंगाबाद में सभा की लेकिन वहां की जनता पानी के लिए परेशान है और सीएम ने इसको लेकर नहीं किया कोई जिक्र,’ बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में एक रैली को सम्बोधित करते हुए राणा का नाम लिए बिना दी थी नसीहत, कहा था- ‘आज कश्मीरी हिन्दुओं के पास कश्मीर घाटी छोड़ने के अलावा नहीं है कोई विकल्प, हनुमान चालीसा का मुद्दा उठाने वालों में अगर हिम्मत है तो उनको कश्मीर जाकर करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ’

ठाकरे का चैलेंज मुझे मंजूर
ठाकरे का चैलेंज मुझे मंजूर
Google search engine

Leave a Reply