महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका, कोर्ट ने नवाब मलिक और देशमुख को वोट डालने के लिए बैल देने से किया इंकार: राज्यसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को लगा बड़ा झटका, मुंबई की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए बेल देने से किया इनकार, अदालत ने ईडी के इस तर्क से जताई सहमति कि ‘कैदियों के पास मतदान का नहीं है अधिकार’, महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक बीती फरवरी से हैं जेल में बंद, मलिक पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का लगया है आरोप, इसी तरह राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख भी हैं जेल में बंद, देशमुख पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का लगा है आरोप, दोनों ने शुक्रवार को होने वाले राज्य सभा चुनाव में मतदान करने के लिए मांग की थी बैल, महाराष्ट्र राज्यसभा की 6 सीटों के लिए कल होना है चुनाव, पिछले दो दशक से महाराष्ट्र में निर्विरोध चुने जाते रहे हैं राज्यसभा प्रत्याशी, लेकिन इस बार सीट से अधिक उम्मीदवार के खड़े होने के कारण हो रहे हैं चुनाव
RELATED ARTICLES