‘सीएम नही बल्कि पीएम मेटेरियल हैं सचिन’, एक बार फिर देशभर में टॉप पर हुआ ट्रेंड- पायलट आ रहा है: राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच एक बार फिर देशभर में सोशल मीडिया पर छाए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंगलवार को सुबह से कर रहा है ट्विटर पर ट्रेंड #पायलटआरहाहै , अभी तक ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं ट्वीट, समर्थक कर रहे सचिन पायलट को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग, तो वही एक समर्थक ने ट्वीट कर लिखा- सचिन पायलट सिर्फ सीएम मेटेरियल ही नहीं, बल्कि पीएम मेटेरियल भी है, तो वही एक ने लिखा- 2023 के चुनाव के लिए सचिन पायलट होगा मुख्यमंत्री चेहरा, वहीं सचिन पायलट समर्थक व युवा नेता रूपसिंह पिलवाल ने ट्वीट कर कहा- षड्यंत्र कभी सफल नहीं होते, सचिन पायलट जी के ख़िलाफ़ ढाई साल से किया जा रहा है जी षड्यंत्र, उसके बाद भी उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है लगातार, षड्यंत्र से सत्ता में भागीदारी को सीमित किया जा सकता है बदले इसके आवाम का मिलता है अपार समर्थन, पिछले एक महीने में ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड में रह चुके हैं सचिन पायलट, पायलट समर्थको ने ट्विटर पर चलाया था #जहापायलटवहांहम, वहीं 2 दिन पहले भी #सचिनपायलटनामनहीब्रांड है हुआ था ट्रेंड
RELATED ARTICLES