Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पायलट समर्थकों की नई रणनीति, जयपुर में विधायक के घर के बाहर...

पायलट समर्थकों की नई रणनीति, जयपुर में विधायक के घर के बाहर लगाए सचिन के संघर्ष के दिनों के पोस्टर्स: प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समर्थकों के बीच सियासी घमासान जारी, पायलट समर्थक विधायकों की बयानबाजी से गरमाई सूबे की सियासत, वहीं दूसरी तरफ सीएम गहलोत समर्थक निर्दलीय और बसपा से कांग्रेसी बने विधायक बना रहे अपनी अलग रणनीति, तो वहीं सियासी बयानबाजी के बीच पायलट समर्थकों ने अपनाई नई रणनीति, ट्विटरवॉर के साथ-साथ विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के संघर्ष के पोस्टर्स को बनाया हथियार, पोस्टर्स में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर विपक्ष में रहकर पायलट के ​सड़क पर पुलिस की लाठियां खाने की लगाई गई है चार तस्वीरें, सबसे बड़ी बात पोस्टर्स में सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा और किसी भी नेता की नही है तस्वीर, पायलट समर्थक एवं चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के गांधी नगर स्थित आवास के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है- ‘राजस्थान ने देखा है, हम सबने देखा है’ तो वहीं ट्विटर पर भी #Pilot_आरहाहै कर रहा जबरदस्त ट्रेंड, इस तरह सचिन पायलट समर्थकों ने दिया आलाकमान को दो टूक संदेश- जिन्होंने किया संघर्ष उनकी होनी चाहिए सुनवाई

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
‘सीएम नही बल्कि पीएम मेटेरियल हैं सचिन’, एक बार फिर देशभर में टॉप पर हुआ ट्रेंड- पायलट आ रहा है: राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच एक बार फिर देशभर में सोशल मीडिया पर छाए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंगलवार को सुबह से कर रहा है ट्विटर पर ट्रेंड #पायलटआरहाहै , अभी तक ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं ट्वीट, समर्थक कर रहे सचिन पायलट को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग, तो वही एक समर्थक ने ट्वीट कर लिखा- सचिन पायलट सिर्फ सीएम मेटेरियल ही नहीं, बल्कि पीएम मेटेरियल भी है, तो वही एक ने लिखा- 2023 के चुनाव के लिए सचिन पायलट होगा मुख्यमंत्री चेहरा, वहीं सचिन पायलट समर्थक व युवा नेता रूपसिंह पिलवाल ने ट्वीट कर कहा- षड्यंत्र कभी सफल नहीं होते, सचिन पायलट जी के ख़िलाफ़ ढाई साल से किया जा रहा है जी षड्यंत्र, उसके बाद भी उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है लगातार, षड्यंत्र से सत्ता में भागीदारी को सीमित किया जा सकता है बदले इसके आवाम का मिलता है अपार समर्थन, पिछले एक महीने में ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड में रह चुके हैं सचिन पायलट, पायलट समर्थको ने ट्विटर पर चलाया था #जहापायलटवहांहम, वहीं 2 दिन पहले भी #सचिनपायलटनामनहीब्रांड है हुआ था ट्रेंड
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img