पायलट समर्थकों की नई रणनीति, जयपुर में विधायक के घर के बाहर लगाए सचिन के संघर्ष के दिनों के पोस्टर्स: प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समर्थकों के बीच सियासी घमासान जारी, पायलट समर्थक विधायकों की बयानबाजी से गरमाई सूबे की सियासत, वहीं दूसरी तरफ सीएम गहलोत समर्थक निर्दलीय और बसपा से कांग्रेसी बने विधायक बना रहे अपनी अलग रणनीति, तो वहीं सियासी बयानबाजी के बीच पायलट समर्थकों ने अपनाई नई रणनीति, ट्विटरवॉर के साथ-साथ विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के संघर्ष के पोस्टर्स को बनाया हथियार, पोस्टर्स में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर विपक्ष में रहकर पायलट के सड़क पर पुलिस की लाठियां खाने की लगाई गई है चार तस्वीरें, सबसे बड़ी बात पोस्टर्स में सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा और किसी भी नेता की नही है तस्वीर, पायलट समर्थक एवं चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के गांधी नगर स्थित आवास के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है- ‘राजस्थान ने देखा है, हम सबने देखा है’ तो वहीं ट्विटर पर भी #Pilot_आरहाहै कर रहा जबरदस्त ट्रेंड, इस तरह सचिन पायलट समर्थकों ने दिया आलाकमान को दो टूक संदेश- जिन्होंने किया संघर्ष उनकी होनी चाहिए सुनवाई
RELATED ARTICLES