सीएम गहलोत की कार के ‘पायलट’ बने सचिन, वल्लभनगर से राजस्थान कांग्रेस के लिए आई सुखद तस्वीर: जब पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने संभाली सीएम गहलोत की कार की स्टेयरिंग, पायलट ने चलाई कार फ्रंट सीट पर बैठे थे सीएम गहलोत, पिछली सीट पर बैठे प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के चारों दिग्गज हैं आज चुनावी दौरे पर, वल्लभनगर में हैलीपेड से जाना था सभास्थल तक, जब कार की फ्रंट सीट पर बैठे सीएम अशोक गहलोत तो सचिन पायलट ने संभाली कार की स्टेयिंग, सचिन पायलट का इशारा पाकर ड्राइवर ने सौंपी अपनी सीट, इस पूरे वाक्ये के गवाह बने माकन-डोटासरा सहित हजारों कार्यकर्ता, ये तस्वीर आने वाले भविष्य के राजस्थान की झलक तो नहीं? इससे पहले 2018 में करौली में एक चुनावी सभा के दौरान बाइक पर पायलट ने चलाई थी बाइक तो अशोक गहलोत बैठे थे पिछली सीट पर, अब पायलट ने फिर संभाली है कार की स्टेयरिंग, वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव से पहले एकजुटता दिखाने की कोशिश
RELATED ARTICLES