लखीमपुर कांड पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार- हम देखना चाहते हैं ज़िम्मेदार सरकार और पुलिस: लखीमपुर कांड पर सुप्रीम कोर्ट की यूपी सरकार को जबरदस्त पटकार, हम यूपी सरकार के रवैये से संतुष्ट नहीं, लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की ग़िरफ्तारी न होने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 302 का मामला दर्ज फिर भी क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी, 302 (हत्या) का मुक़द्दमा दर्ज होने की हालत में क्या करती है पुलिस?, अभियुक्त जो भी हो क़ानून को करना चाहिए अपना काम, हम देखना चाहते हैं ज़िम्मेदार सरकार और ज़िम्मेदार पुलिस, जांच के दूसरे विकल्पों पर विचार करे सरकार, आरोपी को पेश होने का अनुरोध करने की क्या है ज़रूरत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘आपका करते हैं आदर, इसलिए नहीं कर रहे हैं टिप्पणी, सीबीआई भी कोई हल नहीं है. आप जानते हैं क्यों? हमें देखना होगा कोई और तरीका, छुट्टी के बाद देखेंगे मामला, तब तक आपको नहीं बैठना है हाथ पर हाथ रख कर, आप करें तेज़ कार्रवाई, जो अधिकारी काम नहीं कर रहे उन्हें हटाइए, उधर लखीमपुर में पुलिस ने अब तक नहीं किया है आरोपी मंत्री पुत्र आशीष टेनी को गिरफ्तार
RELATED ARTICLES