वल्लभनगर में RLP का धमाका, हनुमान बेनीवाल की RLP से चुनाव मैदान में उतरे BJP के बागी उदयलाल डांगी: वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में RLP का बड़ा धमाका, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की बगावत का उठाया फायदा, भाजपा के बागी उदयलाल डांगी ने थामा RLP का दामन, अब निर्दलीय नहीं RLP की ओर से चुनाव में उतरे डांगी, वल्लभनगर में भाजपा की ‘दोगुनी’ हुई मुसीबत, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे उदयलाल डांगी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खास सिपहसालार माने जाते हैं डांगी, भाजपा के पैनल में था डांगी का नाम, कटारिया ने दिल्ली तक की थी डांगी की पैरवी, लेकिन ऐन समय पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की सिफारिश पर युवा हिम्मत सिंह झाला को मिला भाजपा का टिकट, जिससे नाराज उदय लाल डांगी ने निर्दलीय भरा था पर्चा, लेकिन अब RLP की ओर से चुनाव लड़ेंगे डांगी, वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर ने भी ठोक रखी है ताल, भाजपा की खींचतान के चलते कटा था डांगी का टिकट, इस खींचतान का फायदा उठाते हुए हनुमान बेनीवाल ने खेला अब डांगी पर दांव, राजनीति जानकार ने कि टिप्पणी, वल्लभनगर में RLP के इस दांव को कह सकते हैं- ‘हींग लगे ना फिटकरी रंग भी चोखा’
RELATED ARTICLES