Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़वल्लभनगर में RLP का धमाका, हनुमान बेनीवाल की RLP से चुनाव मैदान...

वल्लभनगर में RLP का धमाका, हनुमान बेनीवाल की RLP से चुनाव मैदान में उतरे BJP के बागी उदयलाल डांगी: वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में RLP का बड़ा धमाका, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की बगावत का उठाया फायदा, भाजपा के बागी उदयलाल डांगी ने थामा RLP का दामन, अब निर्दलीय नहीं RLP की ओर से चुनाव में उतरे डांगी, वल्लभनगर में भाजपा की ‘दोगुनी’ हुई मुसीबत, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे उदयलाल डांगी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खास सिपहसालार माने जाते हैं डांगी, भाजपा के पैनल में था डांगी का नाम, कटारिया ने दिल्ली तक की थी डांगी की पैरवी, लेकिन ऐन समय पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की सिफारिश पर युवा हिम्मत सिंह झाला को मिला भाजपा का टिकट, जिससे नाराज उदय लाल डांगी ने निर्दलीय भरा था पर्चा, लेकिन अब RLP की ओर से चुनाव लड़ेंगे डांगी, वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर ने भी ठोक रखी है ताल, भाजपा की खींचतान के चलते कटा था डांगी का टिकट, इस खींचतान का फायदा उठाते हुए हनुमान बेनीवाल ने खेला अब डांगी पर दांव, राजनीति जानकार ने कि टिप्पणी, वल्लभनगर में RLP के इस दांव को कह सकते हैं- ‘हींग लगे ना फिटकरी रंग भी चोखा’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
सीएम गहलोत की कार के ‘पायलट’ बने सचिन, वल्लभनगर से राजस्थान कांग्रेस के लिए आई सुखद तस्वीर: जब पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने संभाली सीएम गहलोत की कार की स्टेयरिंग, पायलट ने चलाई कार फ्रंट सीट पर बैठे थे सीएम गहलोत, पिछली सीट पर बैठे प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के चारों दिग्गज हैं आज चुनावी दौरे पर, वल्लभनगर में हैलीपेड से जाना था सभास्थल तक, जब कार की फ्रंट सीट पर बैठे सीएम अशोक गहलोत तो सचिन पायलट ने संभाली कार की स्टेयिंग, सचिन पायलट का इशारा पाकर ड्राइवर ने सौंपी अपनी सीट, इस पूरे वाक्ये के गवाह बने माकन-डोटासरा सहित हजारों कार्यकर्ता, ये तस्वीर आने वाले भविष्य के राजस्थान की झलक तो नहीं? इससे पहले 2018 में करौली में एक चुनावी सभा के दौरान बाइक पर पायलट ने चलाई थी बाइक तो अशोक गहलोत बैठे थे पिछली सीट पर, अब पायलट ने फिर संभाली है कार की स्टेयरिंग, वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव से पहले एकजुटता दिखाने की कोशिश
Next article
पायलट जिंदाबाद के लगे नारे तो भड़के सीएम गहलोत, तो क्या ‘हम साथ-साथ हैं’ तस्वीर की असलियत आई सामने: वल्लभनगर उपचुनाव में कांग्रेस की नामांकन सभा में भाग लेने पहुंचे दिग्गज, एक हेलीकॉप्टर में एक साथ रवाना होकर दिग्गजों ने दिखाई ‘हम साथ-साथ हैं’ की सुखद तस्वीर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक साथ साझा किया मंच भी, यही नहीं इससे पहले सीएम गहलोत के पायलट बन सचिन ने चलाई कार भी, लेकिन थोड़ी ही देर में इस दिखावटी सियासी तस्वीर भी आ गई सामने, जब सीएम अशोक गहलोत का मंच से हो रहा था संबोधन, इस दौरान जमकर लगने लगे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, तो तैश में आए सीएम गहलोत ने मंच से ही टोका लोगों को, बोले- ‘ए भाई ए बंद करो, शांत रहो’, इसके साथ ही सियासी गलियारों में फिर से चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, आखिर पायलट की लोकप्रियता को कब तक किया जाएगा दरकिनार, अब हर कोई कह रहा आखिर पायलट जिंदाबाद की नारे सुन सीएम गहलोत को क्यों आया इतना गुस्सा?
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img