पायलट जिंदाबाद के लगे नारे तो भड़के सीएम गहलोत, तो क्या ‘हम साथ-साथ हैं’ तस्वीर की असलियत आई सामने: वल्लभनगर उपचुनाव में कांग्रेस की नामांकन सभा में भाग लेने पहुंचे दिग्गज, एक हेलीकॉप्टर में एक साथ रवाना होकर दिग्गजों ने दिखाई ‘हम साथ-साथ हैं’ की सुखद तस्वीर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक साथ साझा किया मंच भी, यही नहीं इससे पहले सीएम गहलोत के पायलट बन सचिन ने चलाई कार भी, लेकिन थोड़ी ही देर में इस दिखावटी सियासी तस्वीर भी आ गई सामने, जब सीएम अशोक गहलोत का मंच से हो रहा था संबोधन, इस दौरान जमकर लगने लगे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, तो तैश में आए सीएम गहलोत ने मंच से ही टोका लोगों को, बोले- ‘ए भाई ए बंद करो, शांत रहो’, इसके साथ ही सियासी गलियारों में फिर से चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, आखिर पायलट की लोकप्रियता को कब तक किया जाएगा दरकिनार, अब हर कोई कह रहा आखिर पायलट जिंदाबाद की नारे सुन सीएम गहलोत को क्यों आया इतना गुस्सा?
RELATED ARTICLES