आरएसएस के मुखपत्र ने तिरंगे के तीन रंग को कहा था अशुभ, क्या पीएम इस बात से हैं सहमत?- ओवैसी: केंद्र सरकार देश भर में चला रही है हर घर तिरंगा अभियान, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का किया आग्रह, वहीं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर किया तीखा हमला, कहा- ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनका आधार आरएसएस की विचारधारा है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आरएसएस के मुखपत्र ने तिरंगे के तीन रंग को अशुभ कहा था, क्या पीएम हैं इस बात से सहमत?, आरएसएस की पत्रिका ऑर्गेनाइजर ने 17 जुलाई 1947 को लिखा था कि वो तिरंगे को नहीं, भगवा ध्वज को मानती है, उस समय उन्होंने मांग की थी कि राष्ट्रीय ध्वज होना चाहिए भगवा, ऐसे में मैं संघ और पीएम से जानना चाहता हूं कि ऑर्गेनाइजर में लिखी बात पर आपकी क्या राय है? उन्हें इस बात को करना चाहिए स्पष्ट
RELATED ARTICLES