दिग्गज सपा नेता आजम खान की अचानक हुई तबीयत खराब, सांस लेने में तकलीफ के बाद ICU में हुए भर्ती: समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर विधायक आजम खान की तबीयत अचानक हुई खराब, तत्काल लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है आजम खान को, 74 वर्षीय आजम खान को सांस लेने में तकलीफ को देखते हुए ICU में कर दिया गया है शिफ्ट, मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बुधवार रात को सपा नेता आजम खान को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के ICU में इलाज के लिए कराया गया है भर्ती, पोस्ट कोविड सिम्टम के चलते उनको निमोनिया है जो पहुंच गया है आजम के फेफड़ों तक, जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है आजम खान को, अभी उनकी हालत स्थिर है और आवश्यक जांचों के बाद क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है आजम खान को, हाल ही में 27 महीने बाद 20 मई 2022 को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे आजम खान, सीतापुर जेल में भी दो बार ज्यादा तबीयत खराब हुई थी आजम की, दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में ही कराया गया था भर्ती

2022 5image 13 25 081995371azam
2022 5image 13 25 081995371azam

Leave a Reply