RLD प्रत्याशी ने दी धमकी- ‘अगर वोटर पर अंगुली उठाई तो काट देंगे हाथ’, BJP बोली- जनता देगी जवाब: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग हुई तेज, मेरठ में छाता से RLD प्रत्याशी तेजपाल सिंह का एक वीडियो आया सामने, इसमें वह यूपी सरकार में पशुधन मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के हाथ काटने की धमकी देते आ रहे नजर, वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने भाषण में रालोद प्रत्याशी तेजपाल सिंह ने कहा- ‘मंत्री जी कान खोल कर सुन लेना अगर किसी एक साथी के ऊपर, किसी एक साथी पर दबाव डालकर, किसी कार्यकर्ता के ऊपर, किसी हमारे वोटर के ऊपर उंगली उठाने की कोशिश की, तो उंगली नहीं हम हाथ काटना हैं जानते, काट देंगे हाथ’, तेजपाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दूसरी तरफ इस बयान के बाद भाजपा हुई हमलावर, भाजपा प्रत्याशी ने कहा – ‘जनता ही देगी जवाब’, रालोद जिलाध्यक्ष बाबूलाल ने कहा- ‘प्रत्याशी ऐसा नहीं बोल सकते, तेजपाल सिंह की उंगली उठाकर बात करने की है आदत’

तेजपाल सिंह की धमकी- पशुधन मंत्री के हाथ काट देंगे
तेजपाल सिंह की धमकी- पशुधन मंत्री के हाथ काट देंगे

Leave a Reply