कर्जमाफी पर राठौड़ का तंज- किसान समझ चुका गहलोत सरकार की साजिश और सबक सिखाने को तैयार: किसानों की कर्जमाफी को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट- ‘राजस्थान में सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर संपूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा करने वाले मुख्यमंत्री जी, दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप किसानों से की गई कर्जमाफी के वादे से यू-टर्न लेकर अब दे रहे हैं सफाई, किसानों की जमीन कुर्क करने में राज्य सरकार का दोष स्वीकार नहीं करके नाकामियों पर डाल रहे हैं पर्दा, मुख्यमंत्री जी आपने विधानसभा में विगत 3 बार के बजट सत्र में किसानों द्वारा लिए गए राष्ट्रीयकृत, अधिसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से अल्पकालीन अवधिपार ऋणमाफी के लिए वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा की थी, लेकिन अब कर्जमाफी के लिए केन्द्र सरकार की ओर इशारा कर अपनी जिम्मेदारी से झाड़ रहे हैं पल्ला, 3 साल पूर्व जब आपको किसानों से लेना था वोट, तब आपने जनघोषणा पत्र में कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया था कि राष्ट्रीयकृत, अधिसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के किसानों की कर्जमाफी केन्द्र सरकार से करेंगे पूछकर, मुख्यमंत्री जी, किसान समझ चुका है आपकी सरकार की साजिश और सबक सिखाने के लिए है तैयार’

कर्जमाफी पर राठौड़ का तंज
कर्जमाफी पर राठौड़ का तंज

Leave a Reply