आ रही है हमारी सरकार, छोड़ेंगे नहीं इनको- सपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल, भाजपा ने अखिलेश को घेरा: उत्तर प्रदेश में चुनाव का घमासान, समाजवादी पार्टी के मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी आदिल चौधरी का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आदिल चौधरी इस वीडियो में कह रहे- ‘मैं आ नहीं पाया, लेकिन आप बेफिक्र रहो बन रही है हमारी सरकार, इनको छोड़ेंगे नहीं, जिस तरह से ये हमारे साथ कर रहे हैं जुल्म, इनसे लिया जाएगा बदला, इनको करा दिया जाएगा अहसास, आगे ये 100 बार सोचेंगे कि कैसे होता है? भाइयों ये लड़ाई नहीं है छोटी सी’, आदिल चौधरी का यह वीडियो बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने किया है ट्वीट, त्रिपाठी ने लिखा- ‘मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा- ‘हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं… चुनचुन कर बदला लिया जाएगा’ क्या अखिलेश ने नाहिद हसन, आदिल चौधरी जैसे हिंदू विरोधी गुंडो को ही दिया है टिकट? आदिल का यह वीडियो आने के बाद बढ़ सकती है सपा की मुश्किल, मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के मामले की शुरू हो गई है जांच, एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा- ‘वीडियो का कराया जा रहा है परीक्षण, इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की होगी कार्रवाई’

अमित मालवीय का सवाल- क्या अखिलेश ने हिंदू विरोधी गुंडों को दिया है टिकट
अमित मालवीय का सवाल- क्या अखिलेश ने हिंदू विरोधी गुंडों को दिया है टिकट

Leave a Reply