जाट दिग्गजों के सामने अमित शाह ने फैलाई झोली! बोले- झगड़ा करना है तो मेरे साथ कर लीजिए लेकिन..: पश्चिमी यूपी के जाट समुदाय के नेताओं के सामने अमित शाह ने फैलाई झोली, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जाट नेताओं के साथ बैठक खत्म, जाट नेताओं से अमित शाह ने कहा- ‘2014, 17 और 19 की तरह एक बार फिर बीजेपी की भर दें झोली, लेकिन 2017 में बहुत डराया और धमकाया, मेरी जगह कोई और होता तो रो देता, लेकिन आपने हमें वोट देकर प्रचंड बहुमत की बनवाई सरकार, झगड़ा करना है तो मेरे साथ कर लीजिए, बाहर के व्यक्ति को क्यों लाते हो, हम भी चाहते थे जयंत को लेकिन उन्होंने चुना है गलत घर’, बैठक से निकले संजीव बालियान ने कहा- ‘जाट बिरादरी नहीं चाहती की अखिलेश बने मुख्यमंत्री’, सियासी गलियारों में चर्चा, पश्चिमी यूपी में जाट और मुस्लिम गठजोड़ सपा और रालोद को पहुंचा रहा है फायदा, ऐसे में भाजपा ने अमित शाह को उतारा है मैदान में, जाटलैंड की सियासत को अच्छे से समझते हैं शाह, पिछले 2 चुनाव शाह की रणनीति के तहत ही लड़े गए हैं यूपी में
RELATED ARTICLES