बिहार में आरजेडी तो झारखंड में झामुमो नेताओं पर सीबीआई और ईडी की ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई: बिहार से लेकर झारखंड तक केंद्रीय एजेंसियों ने किया ताबड़तोड़ छापेमारी का हल्ला बोल, बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार के फ्लोर टेस्ट परीक्षण से पहले सीबीआई ने की एंट्री, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पटना में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के घर पर की छापेमारी सीबीआई ने, लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में शुमार हैं सुनील सिंह, वहीं आरजेडी के सांसद अशफाक करीब के घर पर भी की गई है छापेमारी, इसके साथ ही राजद सांसद फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर सीबीईए9रेड की आ रही हैं खबरें, वहीं झारखंड के खनन घोटाले को लेकर ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि और विधायक पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद की छापेमारी, रांची समेत मिश्रा के कई ठिकानों पर ईडी ने एक साथ की छापेमारी, अवैध खनन और उगाही के मामले में ईडी के ऐक्शन से चढ़ा झारखंड का सियासी पारा, वहीं ईडी ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर भी की है छापेमारी, हालांकि बझामुमो की ओर से इस पर अभी तक नहीं आया है कोई रिएक्शन

raids in jharkhand and bihar 1661314559
raids in jharkhand and bihar 1661314559
Google search engine