बहुमत परीक्षण से पहले बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार के बहुमत परीक्षण से ठीक पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, एनडीए सरकार के गिरने के बाद से विधानसभा स्पीकर सिन्हा पर था इस्तीफे के जबरदस्त दबाव, बीजेपी के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद सिन्हा बने हुए थे स्पीकर, यहां तक कि आज हो रहे एक दिवसीय विशेष सत्र से एक दिन पहले सिन्हा ने इस्तीफा देने से साफ कर दिया था इनकार, ऐसे में आज1सुबह से सियासी गलियारों में थी काफी उत्सुकता, बिहार विधानसभा में संभावित हंगामे को लेकर थी उत्सुकता, लेकिन सत्र प्रारम्भ होने के बाद सीधे स्पीकर विजय सिन्हा ने बोलना किया शुरू, और बीजेपी गठबंधन वाली एनडीए सरकार में विधानसभा स्पीकर बनाए जाने के लिए सीएम नीतीश कुमार का जताया धन्यवाद, फिर किया अपने इस्तीफे के एलान, अब डिप्टी स्पीकर की अध्यक्षता में होगा नीतीश-लालू सरकार का बहुमत परीक्षण

img 20220824 113706
img 20220824 113706
Google search engine