देश में की जा रही है बदले की राजनीति, जिनकी अभी रगड़ाई भी नहीं हुई वो मुझे क्या डराएंगे- गहलोत: 4 दिन दिल्ली में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद वापस जयपुर लोटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी से सोमवार को होने वाली पूछताछ के सिलसिले में सीएम गहलोत रविवार शाम फिर से होंगे दिल्ली के लिए रवाना, वहीं जयपुर पहुंचे सीएम गहलोत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हो रही है राहुल गांधी से पूछताछ, देश में चल रही है बदले की राजनीति,’ वहीं बड़े भाई अग्रसेन गहलोत पर हुई CBI की कार्रवाई को लेकर बोले सीएम गहलोत- ‘राजनीति में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति के परिवार को निशाना बनाना गलत, इस तरह की नीतियों के चलते भाजपा के खिलाफ लोगों में है आक्रोश, 50 साल से मैं राजनीति में हूं, जो लोग कल राजनीति में आए हैं वो मुझे क्या डराएंगे धमकाएंगे जिनकी कोई रगड़ाई नहीं हुई, आज ये लोग बड़े पद पर तो बैठे हैं लेकिन इनकी रगड़ाई नहीं हुई है’

भाजपा पर भड़के सीएम गहलोत
भाजपा पर भड़के सीएम गहलोत

Leave a Reply