राहुल से ED की पूछताछ का प्रमुखता से विरोध कर रहे सीएम गहलोत के भाई के घर CBI का छापा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर आज एक बार फिर पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की टीम, बताया जा रहा है कि आज सुबह पहले सीबीआई की एक टीम पहुंची अग्रसेन के फार्म हाउस और शुरू कर दी छानबीन, कार से उतरते ही एक सदस्य ने फार्म हाउस का दरवाजा बंद किया और अंदर चले गए लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोग फिर निकल गए वापस, इसी बीच कयास लगाया गया कि पावटा स्थित अग्रसेन गहलोत के प्रतिष्ठान पर भी टीम करेगी छानबीन, इसकी खबर लगते ही पावटा में उनकी दुकान के सामने भीड़ हो गई इकट्ठा, लेकिन जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की टीम नहीं पहुंची अग्रसेन के प्रतिष्ठान पर, इस पूरे घटनाक्रम को दिल्ली में राहुल गांधी पर ईडी कार्रवाई में सीएम गहलोत के विरोध को लेकर देखा जा रहा है, विरोध प्रदर्शन में अगुवा की भूमिका में नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हालांकि पिछले साल भी इस कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने अग्रसेन गहलोत के कई ठिकानों पर की थी छापेमारी, ईडी ने उनसे जुड़ी 13 जगहों पर मारा था छापा