अग्निपथ योजना लाके केंद्र ने किया सेना का अपमान, हिटलर शाही शाशन ने लोकतंत्र किया खत्म- डोटासरा: देश भर में केंद्र सरकार की सेना भर्ती अग्निपथ योजना पर गर्म हुई सियासत, लगातार तीसरे दिन बेरोजगार युवाओं ने देश के कई राज्यों में मचाया बवाल, वहीं केंद्र के इस फैसले के विरोध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, PCC मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए कहा- ‘8 साल पहले जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो मोदी जी ने देश के युवाओं, उद्योगपति सभी से बड़े वादे कर अच्छे दिन लाने की कही थी बात, उसके बाद सबसे पहले नोटबन्दी की जिससे देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई, जीएसटी लगाई जिससे व्यापार छिन्न भिन्न हो गए, उसके बाद किसान विरोधी 3 काले कानून लेके आये उसमे 15 महीने में किसानों को आंदोलन करना पड़ा और काले कानून वापिस लिए और अब उन्होंने अगिनपथ योजना लाके सेना का किया है अपमान, आज पूरा देश आग में जल रहा है, मोदी जी जिन व्यापारियों, युवाओं की बदौलत 2 बार आप पीएम बने उनको आपने दिया है धोखा, इस हिटलर शाही शाशन ने लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर दिया है शुरू’

'अग्निपथ योजना लाके केंद्र ने किया सेना का अपमान'
'अग्निपथ योजना लाके केंद्र ने किया सेना का अपमान'

Leave a Reply