अडानी को मिल रहा है 50 साल के लिए एयरपोर्ट और देश के युवाओं को 4 साल के लिए रोजगार- खाचरियावास: केंद्र की अग्निपथ योजना पर सियासत जारी, कांग्रेस ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा, राजस्थान में केंद्र की इस योजना के खिलाफ हो रहा है प्रदर्शन, वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- ‘ये कैसी न इंसाफ़ी है, अडानी को एयरपोर्ट 50 साल के लिए मिल रहा है ओर देश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है 4 साल के लिए, देश मे पहले कांग्रेस बीजेपी नेताओं में आपस में होता था मान सम्मान लेकिन आज हालात ऐसे है कि एक मुख्यमंत्री को अपने पार्टी कार्यालय में जाने से रोक दिया जाता है ऐसा माहौल देश में देखा जा रहा है पहली बार, देश मे विद्रोह की तैयारी है आप हमारी आवाज देश की आवाज बंद करोगे तो आपकी उल्टी गिनती हो जाएगी शुरू, आज देश में माहौल है बहुत ख़राब, राहुल गांधी को ED में उलझा के देश का ध्यान डाइवर्ट करके ये अग्निपथ लेके आए है लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है और देश जल रहा है’

खाचरियावास के निशाने पर केंद्र
खाचरियावास के निशाने पर केंद्र

Leave a Reply