सपा की लाल टोपी को खतरे का निशान बताने पर पलटवार, मोदी की केसरिया टोपी पर अखिलेश का ये तंज: यूपी विधानसभा चुनाव का सियासी घमासान पहुंचा अपने अंतिम चरण पर, सातवें चरण के मतदान से पहले शुक्रवार को काशी में रोड शो के दौरान केसरिया रंग की टोपी पहनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, जबकि इससे पहले समाजवादी पार्टी की लाल टोपी को खतरे की निशानी बताया था पीएम मोदी ने, अब पीएम मोदी ने केसरिया रंग की टोपी पहनी तो पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कसा तंज, शनिवार को आजमगढ़ की रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा- ‘जो लोग लाल टोपी की बुराई करते थे और सफेद टोपियों के साथ करते थे अन्याय, बताओ उन्होंने टोपी पहन ली कि नहीं? टोपी लाल या सफेद रंग की नहीं पहनी, किसी और रंग की पहनी है, ये लोग रंग बदलने वाले हैं, ये लोग कोई रंग बदल लें, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता सिखाने वाली है इन्हें सबक,’ अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी ने किसानों से आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन डबल इंजन की सरकार ने नहीं किया ऐसा, लोग महंगाई से हैं परेशान, जिस तरह पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया उससे बढ़ी महंगाई, जब खाद की जरूरत थी तब खाद नहीं मिली, इस बार किसान भी उसी तरीके से इनके खिलाफ करेंगे वोट, जैसे डीएपी नहीं मिली, वैसे ही बीजेपी को नहीं मिलने जा रहा है वोट भी

pm modi akhilesh yadav 1646466852
pm modi akhilesh yadav 1646466852
Google search engine