प्रचार खत्म होते ही घर-घर ‘पर्ची’ पहुंचा रहे BJP कार्यकर्ता, हर एक वोटर को पोलिंग बूथ तक लाना मकसद: उत्तरप्रदेश में आखिरी चरण का मतदान कल, वाराणसी जिले में शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त होते ही भाजपा की बूथ समितियों ने वोटर मैनेजमेंट पर काम करना किया शुरू, भाजपा का प्रयास है कि वोटिंग के दिन अधिक से अधिक मतदान किया जा सके सुनिश्चित, भाजपा संगठन के भीतर बूथ समितियों का मुख्य कार्य प्रचार समाप्त होने के 36 घंटे के भीतर अपने क्षेत्रों के प्रत्येक मतदाता को ‘पर्ची’ है पहुंचाना, पर्ची के बहाने घर घर जा रहे हैं कार्यकर्ता, जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों- वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तर, सेवापुरी, रोहनिया, अजगरा, पिंडारा और शिवपुर में सोमवार को होगा मतदान, बूथ समिति के सभी पदाधिकारी क्षेत्र में सभी को मतदाता पर्ची की डिलीवरी करने के लिए इलाके में होते हैं एकत्रित, कार्यकर्ता ने बताया- एक पन्ना प्रमुख मेरे क्षेत्र के कम से कम 60 मतदाताओं के नियमित रहता है संपर्क में, हम मतदान से पहले हर एक मतदाता से संपर्क करते हैं और मतदाता पर्ची की डिलीवरी करते हैं सुनिश्चित’

प्रचार खत्म होते ही घर-घर 'पर्ची' पहुंचा रहे BJP कार्यकर्ता
प्रचार खत्म होते ही घर-घर 'पर्ची' पहुंचा रहे BJP कार्यकर्ता
Google search engine