UP में कांग्रेस के पास नहीं है खोने को कुछ, BJP जितना करेगी मोदी की बात उतना पड़ेगा भारी- बघेल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल होगी अंतिम दौर की वोटिंग, 10 मार्च को आएंगे चुनाव परिणाम, यूपी चुनाव के लिए प्रभारी बनाये गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस लोटे छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए बोले बघेल- ‘कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में खोने को नहीं है कुछ, सब पाना ही पाना है, भाजपा जितना मोदी के बारे में बात करेगी वह उस पर उतना ही भारी पड़ने वाला है, ये लोग जितना मोदी के बारे में बताएंगे उतना होगा नुकसान, नोटबंदी, जीएसटी फेल रही, काला धन नहीं आया, बैंक का पैसा लेकर भी इनके मित्र भाग गए, जैसे ही चुनाव संपन्न होंगे 5 बजे के बाद 1 घंटे में बढ़ जाएंगे पेट्रोल के दाम, 7 तारीख को पेट्रोल डीजल के भाव मे स्पर्धा होगी कि कौन बढ़ता है ज्यादा आगे,’ इस दौरान भूपेश बघेल ने साधा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर भी निशाना, सिंह के बयान ‘भूपेश जहां भी प्रचार करने जाते हैं कांग्रेस हार जाती है’ पर उन्हें बताया स्मृतिलोप का शिकार, कहा- ‘स्मृति लोप के शिकार हो चुके हैं रमन सिंह, प्रचार करने विदर्भ महाराष्ट्र गया वहां जीते, असम में पहले से ज्यादा सीटें आईं, झारखंड में सरकार बनी, और यूपी में खोने को नहीं है कुछ सब पाना ही पाना है’

UP में कांग्रेस के पास नहीं है खोने को कुछ
UP में कांग्रेस के पास नहीं है खोने को कुछ
Google search engine