बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर निशाना: वो तो है बुझता दीया, सिर्फ जल रही है बत्ती, सहनी पर भी साधा निशाना: तेलंगाना के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के DNA वाले बयान पर मुजफ्फरपुर से BJP सांसद अजय निषाद ने किया पलटवार, बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को बताया बुझता हुआ दिया, अजय निषाद ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेतुके बयान देने से बचना चाहिए, आने वाले दिनों में हो जाएगा इनका अस्तित्व ही समाप्त, ये लोग आज बिहार के बारे में बोल रहे हैं, कल दूसरे स्टेट के बारे में बोलेंगे, ऐसे में जहां जाएंगे, वहां मुंह की खानी पड़ेगी, कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा, कांग्रेस तो है एक बुझता हुआ दीया, तेल समाप्त हो चुका है, सिर्फ बत्ती बची हुई है, वही जल रही है, कभी भी बुझ जाएगी,’ बता दें तेलंगाना के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बिहार के DNA पर उठाया था सवाल, इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने उठाए बिहार सरकार में मंत्री और गठबंधन के नेता मुकेश सहनी पर निशाना, कहा- ‘मुकेश सहनी यूपी में कमल नहीं खिलने देने की कह रहे हैं बात, जबकि 300 से अधिक सीट मिलने जा रही है भाजपा को, चुनाव परिणाम आने के बाद आलकमान कर सकता है मुकेश सहनी पर कार्रवाई, उन्हें निकाला जा सकता है गठबंधन से’