रूस से है आपकी अच्छी दोस्ती, हमला रोकने के लिए कहें- यूक्रेन के विदेश मंत्री ने की भारत से अपील: यूक्रेन पर रूस का लगातार हमला जारी, नए दौर के प्रतिबंधों की मांग करते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भारत से की अपील- ‘रूस को कहें इस युद्ध को रोकने के लिए,’ एक टेलीविज़न संबोधन के दौरान कुलेबा ने रूस पर युद्धविराम समझौतों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप, साथ ही युद्धग्रस्त इलाकों से विदेशी छात्रों और नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए फायरिंग बंद करने का किया आग्रह, कहा- ’30 वर्षों के लिए यूक्रेन अफ्रीका और एशिया के हजारों छात्रों के लिए था एक स्वागत योग्य घर, विदेशी छात्रों के यहां से निकलने के लिए यूक्रेन ने की है ट्रेनों व्यवस्था, साथ ही की है हॉटलाइन भी स्थापित, यूक्रेनी सरकार लगातार उनके लिए कर रही है काम, मैं भारत, चीन और नाइजीरिया की सरकारों से करता हूं अपील कि रूस से फायरिंग को रोकने और नागरिकों को जाने की अनुमति देने की करें अपील,’ भारतीयों से युद्ध रोकने की मांग करने के लिए रूस पर दबाव बनाने का किया आह्वान
RELATED ARTICLES