चुनाव नतीजों के अगले दिन से RSS की 3 दिन अहम बैठक, नतीजों के साथ नीतियों की भी होगी समीक्षा: देश के पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे 10 मार्च को आएंगे, उसके अगले दिन यानी 11 मार्च से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की सबसे महत्वपूर्ण ईकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की होगी बैठक, चुनाव नतीजों को लेकर होने वाली आरएसएस की यह बैठक चलेगी तीन दिन, अब सवाल है कि क्या अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक पहले से थी तय, या चुनाव नतीजों की तारीख तय होने के बाद तय की गई यह बैठक? सूत्रों की मानें तो चुनाव नतीजों की तारीख तय होने के बाद ही तय किए गए अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तारीख और स्थान, तय हुआ कि नतीजों के अगले दिन से तीन दिन की यह बैठक शुरू होगी गुजरात के कर्णावती में, गुजरात में साल के अंत में होने वाले विधानसभा का चुनाव से पहले संघ की सालाना बैठक का गुजरात में होने का अपने आप में है बड़ा महत्व, वहैं 11 मार्च की तारीख भी अपने आप में है बहुत अहम, क्योंकि पांच राज्यों के नतीजे चाहे जो आएं लेकिन आरएसएस की बैठक में उस पर होगी विस्तार से चर्चा, अगर भाजपा जीत जाती है तब तो नहीं है कोई खास बात, लेकिन भाजपा नहीं जीतती है खास कर उत्तर प्रदेश में तो संघ की इस बैठक में भाजपा नेतृत्व और उसकी नीतियों को लेकर होगा गंभीरता से विचार, नतीजों के साथ साथ केंद्र व योगी सरकार की नीतियों की भी की जाएगी समीक्षा
RELATED ARTICLES