REET पेपर लीक देश की सबसे बड़ी धांधली, गिनीज बुक में होना चाहिए इसका नाम- पूनियां: REET धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजस्थान विधानसभा में हंगामा जारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस करार दिया देश का बड़ा घोटाला, पूनियां का बयान- ‘प्रदेश का REET पेपर लीक है देश की सबसे बड़ी धांधली और इनका नाम होना चाहिए गिनीज बुक में’, पूनियां ने बताया की भाजपा विधायक दल की बैठक में तय हुआ है कि REET की जांच सीबीआई करवाने की मांग रखी जाएगी विधानसभा में, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ‘REET मामले की जांच होनी चाहिए सीबीआई से, क्योंकि इसमें सरकार के उच्च पदों पर बैठे लोग भी हैं शामिल, उन लोगों की जांच नहीं कर पाएगी एसओजी’ भाजपा आज सुबह से ही विधानसभा में लगातार कर रही है हंगामा