REET मसले पर किरोड़ी मीणा पहुंचे ED के ऑफिस, अवैध रूप अर्जित धन को लेकर कार्रवाई की मांग: REET मसले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा फिर एक्शन में, जयपुर स्थित ED के दफ्तर पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, झुंझुनूं की रहने वालीं मनीषा जाट भी हैं साथ, मनीषा के पति की रीट का पेपर से भरा कंटेनर ले जाते समय हुई थी मौत, कंटेनर का हो गया था एक्सीडेंट, मनीषा जाट को ईडी से मुलाकात करवाकर अभी मैं जा रहा हूं विधानसभा की ओर, जहां भी पुलिस रोकेगी मैं वहीं बैठ जाऊंगा धरने पर, इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ूंगा’, मनीषा कर रही हैं मामले की जांच की मांग, किरोड़ी लाल मीणा अवैध रूप से अर्जित किए धन को लेकर कार्रवाई की कर रहे हैं मांग, ED के दफ्तर में किरोड़ी मीणा ने कहा- अवैध धन की जांच और विधवा मनीषा को न्याय दिलाने के लिए मिलना चाहते हैं सीएम से’
RELATED ARTICLES