REET पर विधानसभा में महासंग्राम! कांग्रेस-भाजपा विधायकों में आई हाथापाई की नौबत, जमकर हुआ हंगामा: विधानसभा में REET को लेकर संग्राम! भाजपा और कांग्रेस के विधायक हुए आमने-सामने, विधायकों में हाथापाई की आई नौबत, भाजपा के विधायक वैल में आकर कर रहे थे प्रदर्शन, राज्यपाल के अभिभाषण के वाद विवाद के बीच विधायकों को बोलने नहीं दे रहे थे भाजपा के विधायक, वक्ता विधायकों के आगे लहरा रहे थे पोस्टर, निर्दलीय विधायक बलवान पूनियां जब बोल रहे थे सदन में, इस दौरान भाजपा विधायकों ने बोलने से रोका,खाचरियावास ने फाड़ दिया भाजपा का पोस्टर, विधायक राजकुमार शर्मा और अर्जुन बामनिया भी बढे़ आगे, भाजपा विधायकों की ओर से चौमूं विधायक राम लाल शर्मा ने बढ़ाई बांहे, युवा विधायकों में हुई धक्का मुक्की, हाथापाई की आई नौबत, सीनियर विधायकों ने किया बीच बचाव, हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही करनी पड़ी आज के दिन में चौथी बार स्थगित , शाम 4.22 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही, सियासी जानकारों ने विधानसभा में हुई घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण