भाजपा के 4 विधायक निलंबित, धारीवाल के प्रस्ताव पर सभापति ने पूरे बजट सत्र के लिए किया निलंबित: विधानसभा में REET को लेकर जोरदार हंगामे का मामला, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने रखा प्रस्ताव, विधायक बलवान पूनियां को भाषण देने से रोकने की कोशिश के मामले में रखा प्रस्ताव, भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, चन्द्रभान आक्या, अविनाश गहलोत को बजट सत्र से किया गया निलंबित, REET धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हुआ था हंगामा, भाजपा और कांग्रेस के विधायक हुए आमने-सामने, विधायकों में हाथापाई की आई थी नौबत, भाजपा के विधायक वैल में आकर कर रहे थे प्रदर्शन, राज्यपाल के अभिभाषण के वाद विवाद के बीच विधायकों को बोलने नहीं दे रहे थे भाजपा के विधायक, वक्ता विधायकों के आगे लहरा रहे थे पोस्टर, निर्दलीय विधायक बलवान पूनियां जब बोल रहे थे सदन में, इस दौरान भाजपा विधायकों ने बोलने से रोका,खाचरियावास ने फाड़ दिया भाजपा का पोस्टर, विधायक राजकुमार शर्मा और अर्जुन बामनिया भी बढे़ आगे, भाजपा विधायकों की ओर से चौमूं विधायक राम लाल शर्मा ने बढ़ाई बांहे, युवा विधायकों में हुई धक्का मुक्की, हाथापाई की आई नौबत, सीनियर विधायकों ने किया बीच बचाव, हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही करनी पड़ी आज के दिन में चौथी बार स्थगित