जयपुर ग्रेटर मेयर शील धाबाई के खिलाफ अपनों की बगावत! ‘बेखबर संगठन को सोता छोड़’ एक होटल में जुटे 50 पार्षद: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में भाजपा के पार्षदों में दो फाड़, एक धड़े से जुड़े करीब 50 पार्षदों ने आज पार्टी स्तर पर बिना कोई सूचना दिए मौजूदा कार्यवाहक मेयर शील धाबाई के खिलाफ की बैठक, जयपुर के एक होटल में गुपचुप तरीके से हुई बैठक, सूत्रों का दावा- इस बैठक में मेयर पद के लिए प्रत्याशी के नाम पर भी हुई चर्चा, लाइट समिति की अध्यक्ष सुखप्रीत बंसल के नाम को लेकर हुई चर्चा, इस बैठक को मेयर शील धाबाई के खिलाफ माना जा रहा मोर्चा, अधिकांश पार्षद धाबाई की कार्यशैली से हैं नाराज, ढुलमुल कार्यशैली, पार्षदों की सुनवाई नहीं करना, वार्डों में विकास कार्य नहीं होने और समय पर साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने से पार्षद हैं नाराज, जब मीटिंग की खबर हुई लीक तो बनाया प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन की सरप्राइज पार्टी की तैयारी का बहाना, इन पार्षदों ने संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से भी की मुलाकात, सौम्या गुर्जर को हटाने जाने के बाद से शील धाबाई हैं वर्तमान में कार्यवाहक मेयर, राज्य सरकार ने ही शील धाबाई को कार्यवाहक मेयर के तौर पर किया है नियुक्त, धाबाई का दो बार बढ़ाया जा चुका है कार्यकाल
RELATED ARTICLES