पवार के राष्ट्र मंच के नेताओं के साथ बैठक करने पर बोले राउत- ये नहीं है विपक्षी दलों की बैठक: एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में राष्ट्र मंच पर अहम् बैठक आज, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आज विपक्ष को एकजुट करने की कवायद होगी शुरू, मंगलवार शाम दिल्ली स्थित अपने आवास पर पवार करेंगे राजनीतिक दलों के नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों के अन्य प्रमुख विशेषज्ञों से मुलाकात, वहीं राष्ट्र मंच के नेताओं के साथ बैठक को लेकर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘पवार साहब एक बड़े नेता हैं और उनसे लोग राजनीति, अर्थव्यवस्था, अन्य मुद्दों पर लेते हैं सलाह, लेकिन ये बैठक विपक्षी दलों की बैठक है ये मैं नहीं मानता क्योंकि इस बैठक में SP,BSP,YSRCP,TDP,TRS नहीं हैं’, बता दें शरद पवार और बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की जीत में अहम् जिम्मेदारी निभाने वाले प्रशांत किशोर ने बीते 10 दिन में की है दो बार मुलाकात, जिसके बाद से UPA से इत्तर एक अलग मजबूत विपक्ष बनाये जाने के लगाए जा रहे हैं कयास

पवार के राष्ट्र मंच के नेताओं के साथ बैठक करने पर बोले राउत
पवार के राष्ट्र मंच के नेताओं के साथ बैठक करने पर बोले राउत
Google search engine

Leave a Reply