राजस्थान में बेलगाम अपराधों पर राठौड़ का तंज- ‘राज्य में कानून व्यवस्था है ध्वस्त, सरकार है मस्त’: प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहलोत सरकार को घेरने की कोशिश, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़का बयान- ‘राज्य में कानून व्यवस्था है ध्वस्त, सरकार है मस्त, झालावाड़ के बाद बारां में दिनदहाड़े फायरिंग के बाद युवक की हत्या है गहलोत सरकार के माथे पर कलंक, अशोक गहलोत जी अब तो कोरोना का कहर भी हो चुका है कम, कृपया गृह विभाग के मुखिया होने के नाते कानून व्यवस्था की लें सुध अन्यथा दें इस्तीफा, राजस्थान में प्रतिदिन बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं आ रही हैं सामने, लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार के मुखिया महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने में पूर्णतः साबित हुए विफल, गूंगी-बहरी हो चुकी गहलोत सरकार को न्याय मांगती अबला की पुकार भी नहीं दे रही है सुनाई’, बीजेपी की ओर से कल भी बढ़ते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार पर किया गया था चौतरफा हमला, सतीश पूनियां, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और खुद राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार के खिलाफ दिए थे बयान, वहीं दो दिन पहले इसी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद से बीजेपी है हमलावर

राजस्थान में बेलगाम अपराधों पर राठौड़ का तंज
राजस्थान में बेलगाम अपराधों पर राठौड़ का तंज

Leave a Reply